PM मोदी से वर्चुअल मीटिंग के बाद बोले बाइडेन- हमारी सरकारों और अर्थव्यवस्था के बीच संबंध होंगे मजबूत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल बैठक की। रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच ये बैठक काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही अमेरिका पहुंच गए थे। दोनों ही देश इस बैठक को सकारात्मक बता रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा कि आज सुबह मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल बैठक की। मैं हमारी सरकारों, अर्थव्यवस्थाओं और लोगों के बीच संबंधों को गहरा (मजबूत) करने की आशा करता हूं। वहीं इस मामले में विशेषज्ञों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव आ गया था। अमेरिका चाहता था कि भारत खुलकर रूस का विरोध करे, लेकिन मोदी सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। अब इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही कि दोनों के बीच तनाव काफी हद तक कम होगा।