• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. UP CM Yogi Adityanath announces to give one LPG cylinder free as Diwali gift to Ujjwala scheme beneficiaries
Written By
Last Modified: बुलंदशहर , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 (21:57 IST)

Free LPG Cylinders : दिवाली पर CM योगी का तोहफा, सरकार ने की साल में 2 सिलेंडर मुफ्त देने का किया ऐलान

Free LPG Cylinders : दिवाली पर CM योगी का तोहफा, सरकार ने की साल में 2 सिलेंडर मुफ्त देने का किया ऐलान - UP CM Yogi Adityanath announces to give one LPG cylinder free as   Diwali gift  to Ujjwala scheme beneficiaries
Free LPG Cylinders : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को घोषणा की कि उज्ज्वला योजना (Ujjwala scheme) के लाभार्थियों को 'दिवाली उपहार' (Diwali gift) के रूप में एक रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) मुफ्त दिया जाएगा।
 
आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर परिवार को एक उपहार दिया है और सिलेंडर की कीमतों में 300 रुपए की कमी की है। अब हमने भी यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक उज्ज्वला योजना कनेक्शन लाभार्थी को दिवाली उपहार के रूप में एक रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।
 
आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को 632 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं सहायता राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया।
 
इन परियोजनाओं में 208 करोड़ रुपए की 104 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है और 424 करोड़ रुपए की 152 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है।
 
आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में मौजूदा भाजपा सरकार के सत्ता में आने से पहले एलपीजी गैस का कनेक्शन लेना एक कठिन काम था। उन्होंने कहा कि अकेले उत्तर प्रदेश में लगभग 1.75 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना से लाभ हुआ है।
 
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार की एक पहल है जो बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों को एलपीजी कनेक्शन के लिए वित्तीय सहायता देती है।
 
भाजपा की अन्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 55 लाख महिलाएं घर की मालिक बन गई हैं, जबकि 'स्वच्छ भारत' पहल के तहत राज्य में 2.75 लाख शौचालय बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम सब ने एक नए भारत का दर्शन किया है। एक ऐसा भारत जो समर्थ, शक्तिशाली और स्वावलंबी है।”
 
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद नए भारत ने देश के युवाओं और महिलाओं सहित सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया है।
 
आदित्यनाथ ने कहा, “पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हमारी बेटी पारुल चौधरी और अनु रानी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक लाकर देश के साथ-साथ मातृ शक्ति के गौरव को भी बढ़ाया है। दोनों को बेटियों को हमारी सरकार सीधे पुलिस उपाधीक्षक बनाएगी।”
 
उन्होंने कहा, “साथ ही लखनऊ में समारोह आयोजित कर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को डेढ़ करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए की राशि देंगे।”
 
आदित्यनाथ ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', 'खेलो इंडिया' और 'फिट इंडिया' जैसे अभियान शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की और कहा कि इनके परिणामस्वरूप महिलाएं अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में देश का नाम रोशन कर रही हैं।
 
कार्यक्रम में बुलंदशहर के जिला प्रभारी मंत्री अरूण सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, बुलंदशहर सांसद डॉ. भोला सिंह, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर समेत अन्य शामिल हुए। Edited by:  Sudhir Sharma