• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp mps complaint against mahua moitra sent to ethics panel
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023 (19:16 IST)

Nishikant Dubey vs Mahua Moitra : महुआ मोइत्रा पर लिया जा सकता है एक्शन, Ethics Committe के पास पहुंचा मामला

Nishikant Dubey vs Mahua Moitra  : महुआ मोइत्रा पर लिया जा सकता है एक्शन, Ethics Committe के पास पहुंचा मामला - bjp mps complaint against mahua moitra sent to ethics panel
TMC MP Mahua Moitra : सवाल के बदले घूस मामले में टीएमसी (TMC)  सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। मीडिया खबरों के मुताबिक बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की गई शिकायत को निचले सदन की आचार समिति (Ethics Committe) के पास भेज दिया है। इधर आरोपों से नाराज मोइत्रा ने निशिकांत दुबे और कई मीडिया संगठन पर केस दर्ज करवाया है। 
 
भाजपा नेता ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिखकर उनकी शिकायत दर्ज कराई है। तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा के खिलाफ सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने संबंधी भाजपा का कहना है कि एक बिजनेसमैन के कहने पर टीएमसी सांसद ने लोकसभा में सवाल पूछे। 
 
दुबे ने लगाया था आरोप : दुबे ने रविवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिखकर मोइत्रा पर संसद  में सवाल पूछने के लिए एक उद्योगपति से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। महुआ ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खारिज कर दिया था। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से अपील की है कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई जाए।
 
 61 में से 50 सवाल अडाणी समूह पर केंद्रित थे : भाजपा सांसद ने आरोप लगाया है कि अब तक लोकसभा में महुआ मोइत्रा के जरिए पूछे गए 61 में से 50 सवाल अडाणी समूह पर केंद्रित थे। एक वकील से मिले खत का हवाला देते हुए दुबे ने कहा कि वकील ने टीएमसी लीडर और एक बिजनेसमैन के बीच रिश्वत के आदान-प्रदान के सबूत शेयर किए हैं। 
बीजेपी नेताओं को घेरा : मोइत्रा ने सीधे तौर पर दुबे का नाम लिए बिना उन पर पलटवार करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कई मैसेज पोस्ट किए थे और अडाणी समूह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि फर्जी डिग्रीवाले और बीजेपी के अन्य दिग्गजों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के कई मामले लंबित हैं।
 
लोकसभा स्पीकर के जरिए उनके निपटारे के फौरन बाद मेरे खिलाफ किसी भी प्रस्ताव का स्वागत है। साथ ही मेरे दरवाजे पर आने से पहले अडाणी कोयला घोटाले में ईडी और दूसरी जांच एजेंसियों के जरिए रिपोर्ट दर्ज किये जाने का इंतजार कर रही हूं।
ये भी पढ़ें
Harley-Davidson X440 की बुकिंग शुरू, जानिए क्या है मॉडल्स की कीमत