गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ की नाकाम कोशिश, सेना का खोजी अभियान शुरू
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (17:09 IST)

कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ की नाकाम कोशिश, सेना का खोजी अभियान शुरू

Indian Army | कुपवाड़ा में आतंकी घुसपैठ की नाकाम कोशिश, सेना का खोजी अभियान शुरू
श्रीनगर। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर के जंगलों में गुरुवार को आतंकवादियों की घुसपैठ की नाकाम कोशिश के बाद सुरक्षाबलों ने खोजी अभियान शुरू कर दिया है। इस क्षेत्र में 2 से 3 आतंकवादी हो सकते हैं और उनकी की घुसपैठ को नाकाम करने के लिए वहां अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकवादियों की घुसपैठ की नाकाम कोशिश के बाद सेना और आतंकवादियों के बीच नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ हुई थी।

आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी, जिसका सैनिकों ने भी करारा जवाब दिया था। सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में 2 से 3 आतंकवादी हो सकते हैं और उनकी की घुसपैठ को नाकाम करने के लिए वहां अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है।
ये भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री बोले- अच्छी है अर्थव्यवस्था, लोग शादी कर रहे हैं, हवाईअड्डे ठसाठस हैं...