शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. उठक-बैठक करने पर मिलेगा फ्री प्लेटफॉर्म टिकट, दिल्ली स्टेशन पर फिटनेस की अनोखी पहल
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (00:59 IST)

उठक-बैठक करने पर मिलेगा फ्री प्लेटफॉर्म टिकट, दिल्ली स्टेशन पर फिटनेस की अनोखी पहल

Free Railway Platform Tickets | उठक-बैठक करने पर मिलेगा फ्री प्लेटफॉर्म टिकट, दिल्ली स्टेशन पर फिटनेस की अनोखी पहल
नई दिल्‍ली। दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है। यहां रेलवे ने एक मशीन लगाई है जिसके सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट नि:शुल्क लिया जा सकता है। रेलवे की इस अनूठी पहल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबरों के मुताबिक, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने एक मशीन लगाई है जिसके सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट नि:शुल्क लिया जा सकता है। वैसे प्लेटफार्म टिकट स्‍टेशन पर 10 रुपए में मिलता है लेकिन एक्सरसाइज करके अब आप इसे फ्री में भी हासिल कर सकते हैं।

फ्री टिकट हासिल करने के लिए आपको 180 सेकंड में मशीन के सामने 30 बार दंड-बैठक लगानी होगी। यह एक्सरसाइज करने वाले ही इस फ्री प्लेटफार्म टिकट के लिए पात्र माने जाएंगे। रेलवे ने इस मशीन का नाम 'फिट इंडिया दंड बैठक मशीन' रखा है। इस मशीन के वीडियो को रेलमंत्री पीयूष गोयल और रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट किया है।