गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Minister Pashupati Kumar Paras seeks Z plus security
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (22:05 IST)

केंद्रीय मंत्री पारस ने मांगी 'जेड प्लस सुरक्षा, जीवन को बताया खतरा

केंद्रीय मंत्री पारस ने मांगी 'जेड प्लस सुरक्षा, जीवन को बताया खतरा - Union Minister Pashupati Kumar Paras seeks Z plus security
नई दिल्ली। लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि राजनीतिक साजिश की वजह से उनके जीवन को खतरा है तथा उन्हें 'जेड प्लस' सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

पारस ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उनके मोबाइल फोन पर गालियां और धमकियां दी गई हैं तथा उन्होंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद 23 अगस्त को बिहार स्थित हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र के उनके पहले दौरे के दौरान जनता से मिले भारी समर्थन की वजह से उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को झटका लगा है, जो राजनीतिक साजिश के तहत हत्या की राजनीति कर रहे हैं।

पारस ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा भाड़े पर लिए गए लोगों के एक समूह ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए तथा मोबिल ऑयल भी फेंका। लोजपा पर नियंत्रण को लेकर केंद्रीय मंत्री की अपने भतीजे चिराग पासवान के साथ राजनीतिक लड़ाई चल रही है।

पारस ने कहा कि उनकी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को भी मोबाइल फोन पर गालियां और धमकियां मिली हैं।उन्होंने इस संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखा है। पारस ने कहा कि दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस दोनों को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Live : काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाके, 40 की मौत, 120 से ज्यादा घायल