केंद्र पाक से वार्ता कर सकता है तो सर्राफा व्यापारियों से क्यों नहीं : उद्धव
मुंबई। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी कि पार्टी सर्राफा व्यापारियों की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेगी, जो गैर चांदी आभूषणों पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क लगाने के बजट प्रावधान के खिलाफ हड़ताल पर हैं। पार्टी ने आश्चर्य जताया कि केंद्र अगर पाकिस्तान से वार्ता कर सकता है तो आभूषण व्यवसायियों से क्यों नहीं।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, 'केंद्र की सरकार सही तरीके से काम नहीं कर रही है। अगर हम (केंद्र) पाकिस्तान से बात कर सकते हैं तो हम आभूषण व्यवसायियों के संगठन से बात क्यों नहीं कर सकते।'
इससे पहले ऑल इंडिया जॅम्स एंड ज्वैलर्स ट्रेड फेडरेशन की कार्यकारी समिति के सदस्यों ने बुधवार को सेना भवन में ठाकरे से मुलाकात की।
गैर चांदी आभूषणों पर एक प्रतिशत उत्पाद शुल्क लगाने के बजट प्रावधान के खिलाफ सर्राफा व्यापारी गत 2 मार्च से हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से सोने और जवाहरात के बहुत से संस्थान बंद हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सर्राफा कारोबारियों को पार्टी की मदद की जरूरत होगी तो शिवसेना इसके लिए सड़कों पर उतरेगी। (भाषा)