शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Try terror attack
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मार्च 2019 (12:34 IST)

सावधान, अब समुद्र के रास्ते हमले की फिराक में हैं आतंकी

सावधान, अब समुद्र के रास्ते हमले की फिराक में हैं आतंकी - Try terror attack
पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित कुख्‍यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के बालाकोट स्थिति ठिकाने पर बड़ा हमला कर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया था। अब एक बार फिर देश पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है।

नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद में रक्षा क्षेत्र से जुड़े वैश्विक विशेषज्ञों और राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में क्षेत्र ने कई तरह का आतंकवाद देखा है और विश्व के इस हिस्से में कुछ ही देश इसकी जद में आने से बच पाए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने हाल में जो वैश्विक रुख अख्तियार किया है, उससे यह खतरा और बढ़ गया है।

सुनील लांबा ने आगाह किया है कि अब आतंकी समुद्र के रास्ते देश में हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें रिपोर्ट्स मिली है कि आतंकियों को समुद्र के रास्‍ते हमले करने को कहा गया है और इसके लिए आतंकियों को खास ट्रेनिंग दी गई है।
 



नौसेना प्रमुख लांबा ने कहा कि पाकिस्‍तान की ओर से आतंकवाद को फंडिंग की जा रही है। इसी कारण आज आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा बन गया है। उन्‍होंने कहा कि हमने तीन सप्‍ताह पहले जम्‍मू-कश्‍मीर में हुए भयावह हमले को देखा है। यह हिंसा चरमपंथियों द्वारा की गई थी, जो एक देश द्वारा सहायता प्राप्त थी। इस हमले का मकसद भारत को अस्थिर करने का प्रयास करना था।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर