शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 terrorists killed in Tral encounter
Written By
Last Modified: श्रीनगर , मंगलवार, 5 मार्च 2019 (09:47 IST)

त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया

त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया - 2 terrorists killed in Tral encounter
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के त्राल क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया। इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद त्राल के मीर मोहल्ला में सोमवार की शाम घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था।
 
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों के जवान इलाके में बढ़ने लगे, तभी आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि जिस मकान के भीतर से आतंकवादी गोलाबारी कर रहे थे उसे सुरक्षा बलों ने विस्फोट से उड़ा दिया, जिसके बाद  मकान में आग लग गई।
 
सूत्रों के मुताबिक दो से तीन आतंकवादी इस क्षेत्र में छुपे हो सकते हैं। आतंकवादियों के भागने के प्रयास को विफल करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल के जवानों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों ने अपना अभियान फिर शुरू किया और 2 आतंकियों को ढेर कर दिया।  
ये भी पढ़ें
इस देश की जेलें हुईं बंद, नहीं है एक भी कैदी, सैकड़ों नौकरी खतरे में...