शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Netherlands prisons will stop
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 मार्च 2019 (10:57 IST)

इस देश की जेलें हुईं बंद, नहीं है एक भी कैदी, सैकड़ों नौकरी खतरे में...

इस देश की जेलें हुईं बंद, नहीं है एक भी कैदी, सैकड़ों नौकरी खतरे में... - Netherlands prisons will stop
एक ओर जहां दुनिया के कई देशों में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, कहीं-कहीं तो जेलों में कैदियों के लिए जगह ही नहीं बची है, वहीं दूसरी ओर आपको जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा भी है, जहां अपराध खत्‍म हो चुके हैं, एक भी कैदी नहीं है। यही कारण है कि सरकार ने जेल बंद करने का फैसला लिया है, जिससे सैकड़ों लोगों की नौकरी खतरे में आ गई है।

खबरों के मुता‍बिक, दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे अपराधों के बीच अपवाद के रूप में नीदरलैंड एक ऐसा देश है, जहां एक भी कैदी नहीं बचा है, यही कारण है कि सरकार ने जेल को बंद करने का फैसला लिया है। यहां अपराध का ग्राफ बिलकुल नीचे चला गया है।

नीदरलैंड सरकार के इस फैसले से जेल में काम करने वाले करीब 2 हजार लोगों की नौकरी खतरे में आ गई है। सरकार ने 700 लोगों को दूसरे विभाग में तबादले का नोटिस दिया है तो वहीं 1300 कर्मचारियों के लिए नौकरी ढूंढी जा रही है।

नीदरलैंड की कई जेलें बंद हो चुकी हैं। साल 2016 में एम्स्टर्डम और बिजल्मर्बज की जेल भी बंद हो चुकी है। इस देश की आबादी करीब 1 करोड़ 71 लाख है। 2016 में इस देश में 19 कैदी थे, लेकिन साल 2018 में यहां कोई कैदी नहीं रहा। 
ये भी पढ़ें
सावधान, अब समुद्र के रास्ते हमले की फिराक में हैं आतंकी