बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. pakistani prisoner shakir ullah killed in jaipur central jail by inmates after fight over tv volume
Written By
Last Modified: जयपुर , बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (17:15 IST)

टीवी की आवाज बढ़ाने को लेकर जयपुर की जेल में भिड़े कैदी, पाकिस्तानी कैदी की मौत

टीवी की आवाज बढ़ाने को लेकर जयपुर की जेल में भिड़े कैदी, पाकिस्तानी कैदी की मौत - pakistani prisoner shakir ullah killed in jaipur central jail by inmates after fight over tv volume
जयपुर। राजस्थान के केंद्रीय कारागृह जयपुर में बुधवार को कैदियों के संघर्ष में एक पाकिस्तानी कैदी की मौत हो गई। 
 
कारागृह के महानिरीक्षक रूपेंद्र सिंह ने बताया कि मध्यान्ह करीब 1 बजे पाकिस्तानी कैदी शकरउल्ला की स्थानीय कैदियों से टीवी देखते समय आवाज बढ़ाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद हुए झगड़े में पाकिस्तान कैदी शकरउल्ला के सिर में पत्थर से गहरी चोट लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, खुफिया अधिकारी एवं अन्य मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में चार कैदियों के नाम सामने आए हैं। यह पता नहीं चल सका कि पत्थर किसने मारा तथा कहां से आया। पाकिस्तान कैदियों से भी पूछताछ की जा रही है।
 
सिंह ने बताया कि शकरउल्ला पाकिस्तान के सियालकोट का निवासी था। उसे आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में 2010 में गिरफ्तार किया गया था और 2017 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
ये भी पढ़ें
हिमाचल में बर्फबारी, कुफरी, मनाली में तापमान शून्य से नीचे, कई हिस्सों में बारिश