हैती में सरकार विरोधी प्रदर्शन, 6 लोगों की मौत, 78 कैदी जेल से भागे
पोर्ट ऑ प्रिंस। हैती में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे के इस्तीफे की मांग को लेकर करीब एक हफ्ते से जारी प्रदर्शनों में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच मंगलवार को प्रदर्शनों के दौरान एक्विन शहर की एक जेल से सभी 78 कैदी फरार हो गए।
राष्ट्रीय पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किन परिस्थितियों में कैदी जेल तोड़कर भागे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब एक कैदखाने से लगे पुलिस थाने के सामने राष्ट्रपति मोइसे के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे।
इस बीच मंगलवार को राजधानी पोर्ट ऑ प्रिंस में पुलिस और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष देखने को मिला। मंगलवार को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए, जिन्हें पुलिस ने तितर-बितर किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कुछ कारों को आग के हवाले कर दिया और दुकानों को लूट लिया। प्रदर्शनकारी भ्रष्टाचार की वजह से बढ़ती सामाजिक असमानता को लेकर नाराज हैं।