गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. CRPF jawan
Written By
Last Updated : रविवार, 3 मार्च 2019 (13:28 IST)

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान की मौत

CRPF jawan। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान की मौत - CRPF jawan
गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेकटर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान की बीती रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
 
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले में बिरनो क्षेत्र के हसनपुरा फतेहपुर निवासी श्याम नारायण यादव (41) सीआरपीएफ में नायब दारोगा के पद पर तैनात थे। श्याम नारायण क्षेत्र में 'गामा पहलवान' के नाम से जाने जाते थे। 1991 में उन्हें सीआरपीएफ में नियुक्ति मिली थी।
 
रिटायर्ड सैनिक मेवालाल ने बताया कि जिस वक्त विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी हो रही थी, उसी वक्त अखनूर सेक्टर में मुठभेड़ हुई जिसमें 4 जवान शहीद हो चुके थे। इसी मुठभेड़ में श्याम नारायण यादव जख्मी हो गए थे। बीती रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। यह खबर मिलते ही परिजनों में जहां कोहराम मच गया, वहीं पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत ने लगाई जबर्दस्त छलांग