• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Trinamool Congress launches new contact campaign
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2020 (16:54 IST)

तृणमूल कांग्रेस ने नया संपर्क अभियान 'बांग्लार गोर्बो' ममता शुरू किया

Trinamool Congress
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने आगामी नगर निकाय चुनाव और 2021 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क अभियान 'बांग्लार गोर्बो' ममता (बंगाल की गौरव ममता) की सोमवार को शुरुआत की।

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि अभियान के तहत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के करीब एक लाख कार्यकर्ता शहर के विभिन्न हिस्सों में जाएंगे और लोगों को समझाएंगे कि बनर्जी पश्चिम बंगाल के विकास एवं प्रगति के लिए तथा राज्य के सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए कितनी जरूरी है। कार्यक्रम का पहला चरण 75 दिनों तक चलेगा।

बनर्जी ने पिछले साल चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर अन्य संपर्क कार्यक्रम के तहत एक हेल्पलाइन नंबर और एक वेबसाइट शुरू की थी। सूत्रों ने बताया कि संपर्क अभियान 'दीदी के बोलो' को पहले महीने में जबर्दस्त समर्थन प्राप्त हुआ था जहां 10 लाख से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं।