बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. free electicn in West Bengal
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (16:08 IST)

अब पश्चिम बंगाल की ममता सरकार देगी मुफ्त बिजली

अब पश्चिम बंगाल की ममता सरकार देगी मुफ्त बिजली - free electicn in West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कदम पर चल पड़ी हैं। उन्होंने भी राज्य में मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है।
 
पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने यह घोषणा बजट में की है। घोषणा के मुताबिक सरकार लोगों को 3 माह में 75 यूनिट तक बिजली मुफ्त उपलब्ध करवाएगी।

पश्चिम बंगाल के बजट में अगले तीन साल में 100 लघु एवं मझोले उद्योग पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा गया है तथा 2020-21 के लिए इस मद में 200 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। 
 
बजट के बाद मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कोई भी निर्णय करने के पहले राज्यों से विचार-विमर्श नहीं करता है। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को नफरत की राजनीति में व्यस्त रहने के बजाए अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए।