शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. toilets
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 16 मार्च 2015 (18:48 IST)

दो लाख सरकारी स्कूलों में नहीं हैं शौचालय

सरकारी स्‍कूल
नई दिल्ली। देश में 2 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों में शौचालय की सुविधा नहीं है। मानव  संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने सोमवार को राज्यसभा में पूरक प्रश्नों के जवाब में यह  जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों में कुल 11 लाख 19 हजार 691 सरकारी स्कूल हैं जिनमें से 2.03 लाख स्कूलों में शौचालय की सुविधा नहीं है।
 
एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11 में प्राथमिक स्तर पर स्कूल छोड़ने वाले छात्रों का प्रतिशत 6.5 तथा अपर प्राइमरी में 6.56 रहा। इसी तरह 2011-12 में यह क्रमश: 5.62 तथा 2.65 रहा जबकि 2012-13 में यह क्रमश: 4.67 तथा 3.13 रहा। (वार्ता)