• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. TMC to protest in Delhi today against MNREGA Fund Scheme
Written By
Last Updated :कोलकाता , सोमवार, 2 अक्टूबर 2023 (13:07 IST)

मनरेगा की बकाया राशि रोके जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ TMC का दिल्ली में धरना प्रदर्शन

मनरेगा की बकाया राशि रोके जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ TMC का दिल्ली में धरना प्रदर्शन - TMC to protest in Delhi today against MNREGA Fund Scheme
TMC to protest in Delhi  : पश्चिम बंगाल की बकाया राशि केंद्र द्वारा कथित तौर पर रोके जाने के खिलाफ सोमवार को नई दिल्ली में विरोध कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बना रही तृणमूल कांग्रेस (TMC) पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम साथ-साथ आयोजित करेगी और इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिल्ली के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
 
तृणमूल के सांसद और राज्य के मंत्री 2 अक्टूबर को राजघाट पर शांतिपूर्वक धरना देंगे। इसके बाद अगले दिन राष्ट्रीय राजधानी में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) रोजगार कार्ड धारकों की एक शांतिपूर्ण रैली होगी।
 
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के शीर्ष नेता पश्चिम बंगाल सरकार को मनरेगा तथा आवास योजना की राशि कथित रूप से नहीं दिए जाने के विरोध में पार्टी के तय प्रदर्शन से पहले रविवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गए थे।
 
तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘नई दिल्ली में आयोजित विरोध कार्यक्रम की तरह, हम (पश्चिम बंगाल में भी) शांतिपूर्ण विरोध कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिनमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में दिल्ली के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।’
 
तृणमूल सदस्यों और मनरेगा रोजगार कार्ड धारकों से भरी 50 से अधिक बस के सोमवार को दिल्ली पहुंचने की संभावना है। 
 
पार्टी ने दावा किया कि एक विशेष ट्रेन के उसके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया। उसने आरोप लगाया कि दिल्ली के लिए ट्रेनों की अनुमति नहीं देना और उड़ान रद्द करना उनके प्रदर्शन को बाधित करने का सत्तारूढ़ भाजपा का प्रयास है।’’
 
अभिषेक सोमवार को दोपहर में तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं के साथ राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देंगे।
 
अभिषेक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि बापू को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। सत्य और अहिंसा के उनके सिद्धांतों ने न केवल हमारे अतीत को आकार दिया है, बल्कि वे न्याय और समानता की निरंतर खोज के हमारे मार्ग को अब भी रोशन कर रहे हैं। आइए, इस गांधी जयंती पर हम अपने कर्मों में उनके सिद्धांतों को अपनाएं।’
ये भी पढ़ें
नीतीश कुमार का बड़ा दांव, जारी हुए बिहार के जाति जनगणना के आंकड़े, Live updates