गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. There will be more severe cold now
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जनवरी 2022 (20:06 IST)

अभी और पड़ेगी भीषण ठंड, एक हफ्ते नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

अभी और पड़ेगी भीषण ठंड, एक हफ्ते नहीं मिलेगी राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट - There will be more severe cold now
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत इस हफ्ते शीतलहर की चपेट में रहेगा। मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है। आईएमडी की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि अगले 5 दिनों में कई राज्यों में तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। आईएमडी के मुताबिक शीतलहर के चलते दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शीतलहर की वजह से जबर्दस्त ठंड पड़ेगी।

 
इसके अलावा उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में अगले 2 से 3 दिन बेहद ठंडे दिन (कोल्ड डे) साबित हो सकते हैं। अनुमान है कि इनमें से कुछ राज्यों में अगले 5 दिन में शीतलहर गंभीर स्थिति तक पहुंच सकती है। पंजाब, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, सिक्किम, मेघालय और त्रिपुरा में अगले 2 से 3 दिन भयंकर कोहरा रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस के चुनाव कैंपेन 'चारधाम चार काम, उत्तराखंडी स्वाभिमान' की लॉन्चिंग की भूपेश बघेल ने