शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. social media
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (11:17 IST)

दिल्ली में बारिश के साथ ही सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की भी बौछार

दिल्ली में बारिश के साथ ही सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की भी बौछार | social media
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बुधवार को हुई तेज बौछार के बाद मौसम का ‍ मिजाज बदल गया है। बुधवार सुबह राजधानी में तेज बारिश हुई। जनता ने बारिश होने पर सोशल मीडिया में खास अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की तथा दूसरी ओर कुछ लोगों ने बारिश पर मजेदार मीम्स भी शेयर किए।
 
दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने लोग खुशगवार हैं तथा तेज बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लोगों को गर्मी से राहत मिली।  उत्तर भारत में कई दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही थी। ऐसे में बारिश के होने से लोगों को थो़ड़ी राहत जरूर मिली है।

 
सोशल मीडिया को भी राजधानी की बारिश ने पानी की फुहारों से भिगो दिया। नजीतन सोशल मीडिया पर कई लोग बारिश से जुड़े वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं। लोगों ने जमकर इससे जुड़े पोस्ट्स किए और बारिश के वीडियो और तस्वीरें शेयर की। कई लोग जहां इस सुहावने मौसम का मजा उठाने में लगे हैं तो कुछ लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया भी आज दिल्ली की बारिश से भीगता रहा।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, टूटा 12 साल का रिकॉर्ड