• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. rain in delhi ncr
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (13:15 IST)

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, सड़कों पर लगा जाम

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, सड़कों पर लगा जाम - rain in delhi ncr
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।  
 
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जगह-जगह जलभराव हो गया, इससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। जलजमाव के कारण ITO, धौलकुआं समेत कई इलाकों भारी ट्रैफिक जाम लग गया और दोनों तरफ से ट्रैफिक की आवाजाही बंद हो गई।
 
गर्मी से मिली राहत : बारिश के बाद दिल्लीवालों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली। मौसम में ठंडक फैल गई और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।
 
3-4 दिनों तक बारिश की संभावना : पूर्वी, दक्षिणपूर्वी, उत्तरपूर्वी, उत्तर दिल्ली, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, मेरठ और मोदीनगर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 3-4 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें
गिराए जाएंगे नोएडा स्थित सुपरटेक के 40 मंजिला 2 टॉवर, एमराल्ड केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश