रोजगार के लिए रक्षा क्षेत्र में हो बिना शर्त विदेशी निवेश
नई दिल्ली। देश में बड़ी संख्या में रोजगार देने के लिए रक्षा क्षेत्र में बिना किसी शर्त कम से कम 51 प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश को अनुमति दी जानी चाहिए ताकि आधुनिक प्रौद्योगिकी की मदद से बहुराष्ट्रीय कंपनियां यहां युवा वर्ग को नौकरियां दे सकें। एसोचैम ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा शोध एवं अनुसंधान के क्षेत्र में पूंजी निवेश को बढ़ाने के लिए ऑफसेट प्रणाली को हटा देना चाहिए। इसके साथ ही कर प्रोत्साहन को भी मज़बूत बनाया जाना चाहिए ताकि मझौले एवं लघु उद्योगों में नवाचार को बढ़ावा मिल सके।
रिपोर्ट में वायु अंतरिक्ष प्रणाली को मजबूत करने का भी सुझाव दिया गया है, क्योंकि अधिक करों से वह अपना व्यापार खो रहा है। रिपोर्ट में देश के विश्वविद्यालयों में प्रशिक्षण का कोर्स शुरू हो ताकि कौशल युक्त छात्रों को वायु अंतरिक्ष क्षेत्र में रोजगार मिल सकें।