गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. The country's foreign exchange reserves increased
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (17:57 IST)

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.88 अरब डॉलर बढ़ा

Foreign Exchange Reserves
मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 3.88 अरब डॉलर बढ़कर 541.43 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले 21 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 2.30 अरब डॉलर बढ़कर 537.55 अरब डॉलर पर रहा था। गत 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह घटकर 535.25 अरब डॉलर पर आ गया था।

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 28 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.92 अरब डॉलर बढ़कर 498.09 अरब डॉलर पर पहुंच गई। विदेशी मुद्रा के देश के भंडार का यह सबसे बड़ा घटक है। इस दौरान स्वर्ण भंडार 6.4 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 37.20 अरब डॉलर पर आ गया।

समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 2.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.65 अरब डॉलर के पार पहुंच गया, जबकि विशेष आहरण अधिकार 1.48 अरब डॉलर पर यथावत बना रहा।(वार्ता)