शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Thank you, India, Israel declares after getting unprecedent support from India and Indians
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (15:58 IST)

इसराइल में क्यों हो रही है भारत की तारीफ, कई इसराइली मंत्रियों ने जताया आभार...

इसराइल में क्यों हो रही है भारत की तारीफ, कई इसराइली मंत्रियों ने जताया आभार... - Thank you, India, Israel declares after getting unprecedent support from India and Indians
नई दिल्ली। इसराइल पर हुए इस्लामी जिहादी गुटों के हमले के बाद भारतीय लोग जिस तरह से इसराइल के प्रति सोशल मीडिया पर समर्थन व्यक्त कर रहे हैं। उसकी इसराइल में काफी तारीफ हो रही है। इतना ही नहीं भारत से मिले इस समर्थन को लेकर अभिभूत इसराइली मंत्रियों और डिप्लोमेट्‍स ने भी भारत के प्रति आभार जताया है। 
 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने ट्‍वीट किया कि इन आतंकवादियों के सफाए की जरूरत है, इसके लिए सामूहिक प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने लिखा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत हमेशा इसराइल के साथ खड़ा है।
 
इसके जवाब में इसराइली एंबेसेडर रॉन मलका ने राठौड़ को धन्यवाद देते हुए ट्‍वीट किया कि साथ मिलकर हम दुनिया की सबसे बड़ी बुराई का खात्मा कर सकते हैं। पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। 
 
इसी तरह महाराष्ट्र के अभिषेक मेरखेड़ ने ट्‍वीट कर कहा कि इसराइल में आतंकवादी हमला। हम भारतीय हमेशा इसराइल के साथ हैं। जवाब में इसराइली डिप्लोमेट माया कदोश ने रिट्‍वीट करते हुए लिखा कि इसराइल के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद अभिषेक। यह आप जैसे लोगों के लिए सिर्फ शब्द नहीं है। 
 
इस हमले के खिलाफ सोशल मीडिया पर #IndiaStandsWithIsrael भी ट्रेंड कर रहा है। लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) संदीप परीजा ने ट्‍वीट कर कहा कि एक अरब से ज्यादा भारतीय इसराइल के साथ हैं। आप हमारे विचारों में हैं। इसराइल जानता है कि आतंकवाद कभी जीत नहीं सकता। भारत पूरी ताकत से आपके साथ खड़ा है। भारत आपके लिए प्रार्थना कर रहा है। इसराइल हमेशा जीतेगा। 
 
एस. परंथामन ने लिखा कि हम साथ मिलकर जिहादियों को नष्ट कर सकते हैं। विनीत नामक व्यक्ति ने लिखा कि इसराइल को खुद के बचाव का अधिकार है। इस स्थिति को देखते हुए दुनिया को इस्लामिक जिहाद के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए। हालांकि कुछ लोगों ने भारतीयों के समर्थन आरएसएस और नाजीवाद से भी जोड़ा। 
 
साध्वी खोसला लिखती हैं कि इसराइल हमेशा से ही भारत का मित्र रहा है। अत: भारत को जिहाद के खिलाफ इसराइल को पूरा समर्थन देना चाहिए। वहीं, इसराइल की ओर से ओक्सोमिया जियोरी ने लिखा- समर्थन के लिए थैंक्यू इंडिया। उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसराइल और भारत के रिश्तों में और घनिष्ठता आई है।