शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist Masood Azhar 2 brothers killed in airforce attack
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019 (15:54 IST)

आतंकी मसूद अजहर को बड़ा झटका, हमले में दो भाई मारे गए

आतंकी मसूद अजहर को बड़ा झटका, हमले में दो भाई मारे गए - Terrorist Masood Azhar 2 brothers killed in airforce attack
भारत में आतंकवाद फैलाने वाले जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को भारतीय हमले के बाद तगड़ा झटका लगा है। एक तरफ बालाकोट में जैश का हैडक्वार्टर तबाह हो गया, वहीं दूसरी ओर उसके दो भाई और एक साला इस हमले में मारे गए। आतंकियों की फौज तैयार करने में तीनों की ही अहम भूमिका थी। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूद का बड़ा भाई मुफ्ती इब्राहीम अजहर और छोटा भाई मौलाना तल्हा सैफ इस हमले में अन्य आतंकियों के साथ मारे गए। बड़ा भाई अजहर भारतीय विमान आईसी 814 के अपहरण में शामिल था, वहीं वह कश्मीर में जैश का ऑपरेशन हैड भी है। तल्हा जैश की तैयारी बिंग का मुखिया था। 
 
खैबर प्ख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में चल रहे जैश के कैंप का मुखिया मौलाना अजहर यूसुफ भी मारा गया। यह रिश्ते में मसूद का साला लगता था। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के हमले में 350 के लगभग आतंकवादी मारे गए हैं। पिछले दिनों जैश के आतंकवाद हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवाब शहीद हो गए थे। 
ये भी पढ़ें
हवाई हमले में जैश का सबसे बड़ा ठिकाना तबाह, कई आतंकी समेत मसूद अजहर का साला ढेर