शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terrorist gangster Ayman al Zawahiri, Pakistan
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2019 (14:33 IST)

आतंकी सरगना जवाहिरी का नया वीडियो, पाक सरकार को कहा अमेरिका का चापलूस, भारत को दी गीदड़ भभकी

आतंकी सरगना जवाहिरी का नया वीडियो, पाक सरकार को कहा अमेरिका का चापलूस, भारत को दी गीदड़ भभकी - Terrorist gangster Ayman al Zawahiri, Pakistan
आतंकी संगठन अल कायदा के चीफ आयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी कर कश्मीर को लेकर भारत को गीदड़ भभकी दी है। वीडियो में जवाहिरी ने पाकिस्तानी सेना और सरकार को 'अमेरिका के चापलूस' कहा है।
 
फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज लॉन्ग वार जर्नल के मुताबिक जवाहिरी ने वीडियो में कहा कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की सरकार पर बिना रुके हमले करते रहना चाहिए। जवाहिरी ने अस शबाब द्वारा जारी "डोंट फॉरगॉट कश्मीर" नाम वाले संदेश में कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद के मामलों में पाकिस्तान की संलिप्तता का भी जिक्र किया है। 
 
जवाहिरी ने कहा कि अलकायदा कश्मीर में भारतीय सेनाओं के खिलाफ जिहाद छेड़ने के लिए समूह तैयार कर रहा है। सफेद कपड़े पहने जवाहिरी ने कहा है कि 'कश्मीर में मुजाहिद्दीन इस स्तर पर कम से कम भारतीय सेना और सरकार पर लगातार हमले करने पर ध्यान लगाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी राजनयिक को 40 महीने की सजा, चीन को सौंपे थे अहम दस्‍तावेज