• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terror threat : ISIS Khurasan can attack in India
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (12:57 IST)

भारत पर बड़ा आतंकी हमला कर सकता है ISIS खुरासान, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

भारत पर बड़ा आतंकी हमला कर सकता है ISIS खुरासान, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट - Terror threat : ISIS Khurasan can attack in India
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने वाला कुख्‍यात आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान भारत पर बड़ा आतंकी हमला कर सकता है। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर देश में सुरक्षा व्यवस्था सख्‍त कर दी गई है।
 
खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार, आईएस आतंकी मंदिरों को निशाना बना सकते हैं। वे पश्चिमी देशों के ठिकाने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी हमला कर सकते हैं। विदेशी नागरिक भी उनके निशाने पर है। 
 
कर्नाटक और कश्मीर में हाल ही में पकड़े गए इस ग्रुप से जुड़े आतंकियों ने पूछताछ में कहा है कि कि वो अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आईएस ऑपरेटरों से लगातार संपर्क में थे। आंतकियों ने आईएस नेटवर्क के धमाकों की साजिश में पाकिस्तानी ऑपरेटरों के भी शामिल होने की बात कही है।
 
उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी ISIS खुरासान ने ली थी। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।
 
ISIS-K के मुखिया का नाम असलम फारूकी है, जो पाकिस्तान के खैबरपख्तूनख्वा प्रांत का रहने वाला है। फारूकी अफगानिस्तान की बगराम जेल में बंद था। हाल ही में तालिबान ने उसे जेल से रिहा किया था। फारुकी के रिहा होते ही आईएसआईएस खुलासान ने काबुल एयरपोर्ट पर हमला कर दिया था।
ये भी पढ़ें
खुशखबरी, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज विकास दर हासिल करने की राह पर