मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. terror module busted by punjab police ahead of independence day
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 14 अगस्त 2023 (17:21 IST)

15 अगस्त को Punjab को दहलाने की साजिश नाकाम, आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, गोल्डी बराड़ के इशारे पर कर रहे थे काम

Terrorist plot foiled by Punjab Police
terror module busted by punjab police : 15 अंगस्त को आतंकियों ने पंजाब को दहलाने की साजिश रची थी, जिसे पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया। पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले सोमवार को 5 लोगों को गिरफ्तार कर एक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जो राज्य में लक्षित हत्याएं की कथित तौर पर साजिश रच रहे थे। 
 
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि आरोपी पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंडा और अमेरिका स्थित गोल्डी बराड़ के इशारे पर काम कर रहे थे। जीपी ने कहा कि उनके पास से विदेश में निर्मित कथित तौर पर पिस्तौल भी जब्त किए गए हैं।
 
यादव ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘एक बड़ी सफलता के तहत पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और पंजाब में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के मंसूबों को विफल कर दिया है।
 
उन्होंने कहा कि खुफिया-आधारित अभियान के तहत पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित गोल्डी बराड़ के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है और हथियार बरामद किए गए हैं। वे पंजाब में लक्षित हत्याएं करने की साजिश रच रहे थे।
 
यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हथियारों की खेप के अलावा आरोपियों को अमेरिका से वित्तीय सहायता भी मिल रही थी। विदेश निर्मित दो पिस्तौल जब्त किए गए हैं। पूरे आतंकी नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
 
डीजीपी के मुताबिक दोनों के खिलाफ अमृतसर में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने 13 अगस्त को तरनतारन से 3 लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और उनके पास से तीन हथियार भी बरामद किए गए थे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बयान पर BJP का पलटवार, दिया यह करारा जवाब...