बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 10 shooters of lawrence bishnoi and goldie brar gang arrested
Written By
Last Updated :गुरुग्राम , गुरुवार, 1 जून 2023 (23:53 IST)

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शूटर गिरफ्तार, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे गुरुग्राम

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शूटर गिरफ्तार, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे गुरुग्राम - 10 shooters of lawrence bishnoi and goldie brar gang arrested
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से कथित तौर पर जुड़े 10 शूटर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 पिस्तौल, 28 गोली, 4 वाहन और पुलिस की सात वर्दी बरामद की गई है। उसने बताया कि जब्त वाहनों में से एक वाहन चोरी का है जिसे दिल्ली से चुराया गया था।
 
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राकेश कुमार उर्फ अनिल, हरजोत सिंह उर्फ लीला, अजय इशरवालिया उर्फ पंजाबी, प्रिंस उर्फ गोलू, जोगिंदर उर्फ जोगा, संदीप उर्फ दीप और सिंदरपाल उर्फ बिट्टू को बुधावार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
 
उसने बताया कि पूछताछ के दौरान उपरोक्त आरोपियों ने अपने तीन और साथियों धर्मेंद्र उर्फ धर्मा, दीपक उर्फ दिलावर और भरत के बारे में जानकारी दी जिन्हें राजीव चौक देवी लाल स्टेडियम के नजदीक से पकड़ा गया।
 
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल हैं। मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में हत्या कर दी गई थी।
 
डीसीपी (अपराध) विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वे गुरुग्राम किसी बड़ी डकैती और अपहरण की योजना को अंजाम देने आए थे। उनकी योजना पुलिसकर्मी बनकर अपराध करने की थी और जोगिंदर पुलिस निरीक्षक का वेश धारण करने वाला था। उनकी मंशा किसी का अपहरण कर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूलने की थी। हालांकि, पुलिस ने उनके मंसूबे कामयाब होने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया। 
 
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और वीरू (माना जाता है कि ये तीनों विदेश में रह रहे हैं) के निर्देश पर अपराधों को अंजाम दिया है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
RSS चीफ मोहन भागवत का राहुल गांधी पर तंज- देश के बाहर भारत को नीचा दिखाने वाले शत्रु