रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. tamilnadu income tax authorities seizes 163 crore rupees and gold biscuits
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (14:47 IST)

देश की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड, करीब 163 करोड़ रुपए नगद, 100 किलो सोना जब्त

देश की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड, करीब 163 करोड़ रुपए नगद, 100 किलो सोना जब्त - tamilnadu income tax authorities seizes 163 crore rupees and gold biscuits
आयकर विभाग ने तमिलनाडु में राजमार्ग निर्माण के कार्य में लगी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तरों पर छापा मारकर 163 करोड़ रुपए नकद और 100 किलोग्राम सोना जब्त किया है। सोमावर सुबह 6 बजे 'ऑपरेशन पार्किंग मनी' के नाम से शुरू हुए इस ऑपरेशन में आयकर विभाग ने 22 अलग-अलग जगहों पर छापे मारे, जिसमें पुलिस को इतनी मोटी रकम बरामद हुई।
 
 
यह छापेमारी एसपीके ग्रुप के दफ्तरों पर की गई। यह कंपनी तमिलनाडु के एक सड़क ठेकेदार नागराजन सेय्यदुरई की है। नागराजन सेय्यदुरई की चेन्‍नई और मदुरई में कई कंस्‍ट्रक्‍शन कंपनियां हैं। वर्तमान में उसकी कंपनी मदुरई से तिरुमंगलम के बीच फोर लेन सड़क बना रही है। नागराजन के राज्य के मुख्‍यमंत्री ई पलानीस्‍वामी सहित अन्‍नाद्रमुक के कई नेताओं से करीबी संबंध बताए जाते हैं।
 
रेड से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक लगभग 163 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए हैं, जिसका संभवत: कोई रिकॉर्ड नहीं है। इसके साथ ही करीब 100 किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। छापेमारी अभी भी जारी है और यह आंकड़ा ऊपर जा सकता है।
यह ऑपरेशन आयकर विभाग की चेन्नई जांच टीम चला रही है। कुल 22 ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। इनमें से 17 चेन्नई, 4 अरुप्पुकोट्टई और एक वेल्लोर के कटपडी में है। जांच मंगलवार को भी जारी रहने की संभावना है।
 
 
अधिकारी ने बताया कि विभाग को पैसों के असामान्य लेन-देन की सूचना मिली थी जिसके बाद कर चोरी के संदेह में यह छापेमारी की गई। उन्होंने कहा कि जब्त सारा कैश बाहर खड़ी कारों में बड़े बैग में रखी गई थी। अभी तक दर्जनों सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं। आयकर अधिकारियों ने इसे देश में डाली गई इनकम टैक्स रेड में अब की गई सबसे बड़ी जब्ती बताया। 
ये भी पढ़ें
बुलेट ट्रेन पर करोड़ों खर्च कर रही सरकार, दुग्ध उत्पादकों के लिए पैसे क्यों नहीं : शिवसेना