मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. suvendu adhikari says attack on hindus in bangladesh shows why caa is important
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (23:14 IST)

CAA को लेकर नया बयान, Bangladesh Crisis के बीच क्या बोले शुभेंदु अधिकारी

गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर क्या बोले अधिकारी

CAA को लेकर नया बयान, Bangladesh Crisis के बीच क्या बोले शुभेंदु अधिकारी - suvendu adhikari says attack on hindus in bangladesh shows why caa is important
पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बांग्लादेश में हिन्दुओं और मंदिरों पर कथित हमलों का मुद्दा उठाया और कहा कि पड़ोसी देश की स्थिति सीएए की आवश्यकता के महत्व को उजागर करती है। शाह से मुलाकात करने के बाद अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि गृहमंत्री ने उनसे कहा कि भारत सरकार इस मामले पर उपयुक्त कार्रवाई कर रही है।
बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटना पड़ा एवं देश छोड़ना पड़ा। देश में अनिश्चितता पैदा हो गई है। पश्चिम बंगाल में भाजपा के चेहरा अधिकारी ने यह कहते हुए राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा कि अब सभी को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) की जरूरत को स्वीकार करना होगा।
 
सीएए तीन मुस्लिम बहुल देशों-- पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न के चलते 31 दिसंबर, 2014 तक आये वहां के अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करता है।
 
अधिकारी ने 1971 में बांग्लादेश से हिंदुओं के प्रवासन की भी परोक्ष रूप से चर्चा की और कहा कि पड़ोसी देश में हिन्दुओं और उनके मंदिरों पर अत्याचार जारी है। उन्होंने कहा कि उनकी मां बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने के बाद अपने माता-पिता के साथ वहां से आ गयी थीं और ऐसी घटनाएं अब भी जारी हैं। उन्होंने कहा कि भारत में मजबूत सरकार है और वह जरूरी कदम उठायेगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत बांग्लादेश की स्थिति खासकर वहां अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर बहुत चिंतिंत है तथा वह ढाका में अधिकारियों के नियमित संपर्क में है। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
विनेश फोगाट की जीत पर बोले राहुल गांधी, चैंपियन जवाब मैदान से देते हैं