बांग्लादेश में सेना की सरकार नहीं चाहते छात्र संगठन
बांग्लादेश के छात्र संगठनों ने कहा है कि देश में कोई भी सैन्य या सैन्य समर्थित सरकार स्वीकार्य नहीं होगी और केवल छात्र आंदोलन की ओर से अनुमोदित सरकार को ही शासन करने की अनुमति दी जाएगी। बांग्लादेश के समाचार-पत्र डेली स्टार ने छात्र नेता नाहिद इस्लाम की ओर से जारी वीडियो संदेश के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
छात्र नेता ने कहा कि छात्रों की ओर से प्रस्तावित सरकार के अलावा कोई भी सरकार स्वीकार नहीं की जायेगी। जैसा कि हमने कहा है कि कोई भी सैन्य अथवा सेना समर्थित या फासीवादियों की सरकार अस्वीकार्य होगी। उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से देश में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा जल्द से जल्द की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि अंतरिम सरकार बनायी जायेगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस मुख्य सलाहकार होंगे। उन्होंने कहा कि डॉ. यूनुस ने पहले ही इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है।
छात्र नेता इस्लाम ने कहा कि जब तक नई सरकार नहीं बन जाती, छात्रों को अपने विद्रोह की रक्षा के लिए सड़कों पर रहना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्र आंदोलन का विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा, मंदिरों पर हमले, लूटपाट और तोड़फोड़ से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा कि हम सभी से सड़कों पर उतरने का आह्वान कर रहे हैं। सार्वजनिक संपत्ति और सांप्रदायिक सद्भाव की सुरक्षा के लिए भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेतृत्व वाली गठित समिति' ने घोषणा की है कि वे हर इलाके की सुरक्षा करेंगे। हमें अपने अल्पसंख्यक समुदायों की रक्षा करनी है। हमें अपने देश और अपनी सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करनी है। इनपुट एजेंसियां