सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj, Sheikh Hasina, Bangladesh Tour
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (23:45 IST)

सुषमा स्वराज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी बांग्लादेश

सुषमा स्वराज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगी बांग्लादेश - Sushma Swaraj, Sheikh Hasina, Bangladesh Tour
ढाका। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दो दिवसीय दौरे पर कल शाम यहां पहुंचेगी और इस दौरान वे भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगी तथा सहयोग की नई संभावनाएं तलाशेंगी। स्वराज भारत-बांग्लादेश सलाहकार आयोग की बैठक में शामिल होने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी करेंगी। उनके कल शाम प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करने की संभावना है।
 
बांग्लादेश की समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद संस्था (बीएसएस) की रिपोर्ट के अनुसार स्वराज के साथ होने वाली बैठकों में द्विपक्षीय मसलों के अलावा म्यांमार से आए बड़ी संख्या में रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले पर भी चर्चा होने की संभावना है।
 
स्वराज का बांग्लादेश का यह दूसरा दौरा है। उन्होंने 2014 में विदेश मंत्री बनने के कुछ ही दिनों बाद इस पड़ोसी देश का दौरा किया था। विदेश मंत्री दो दिनों के दौरे में भारत द्वारा वित्त पोषित 15 परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगी। वे बांग्लादेश नेशनल पार्टी की नेता बेगम खालिदा जिया से भी मुलाकात करेंगी और सोमवार को दोपहर बाद स्वदेश लौट जाएंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
काबुल में आत्मघाती हमले में अफगान सेना के 15 प्रशिक्षु शहीद