शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj help son to attend his father funeral
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 (12:59 IST)

सुषमा स्वराज ने बेटे को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने में की मदद...

सुषमा स्वराज ने बेटे को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने में की मदद... - Sushma Swaraj help son to attend his father funeral
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर लोगों की मदद करने के लिए चर्चा में रहती हैं। इस बार उन्होंने एक अपने पति की मृत्यु से संतप्त एक महिला की पुकार पर तुरंत अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास को मदद करने को कहा।  सुषमा स्वराज ने बेटे को पिता के अंतिम संस्कार के लिए अमेरिकी स्थित भारतीय दूतावास को अवकाश के दिन खुलावाया और वीजा प्राप्त करने में उसकी मदद की। 
 
दरअसल सरिता नामक एक महिला ने 11 अक्टूबर को ट्विटर पर लिखा कि मेरे बेटे को अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए भारत आना है लेकिन उसे वीजा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कई ट्वीट किए जिसके बाद सुषमा स्वराज को संबोधित करते हुए सरिता ने लिखा कि मेरे पति का कल देहांत हो गया है, मेरा बेटा अभय अमेरिकी नागरिक है और उसे गुरूवार के पहले वीजा नहीं मिल पाएगा, क्या यही मानवता है। 
 
इसके तुरंत बाद सुषमा ने ट्विटर पर जवाब दिया कि विजयदशमी और मुहर्र्म की वजह से दूतावास बंद है लेकिन मैंने संदेश भेज दिया है। दूतावास खुलेगा और आपकी मदद करेगा। यहीं नहीं सुषमा ने अभय का नंबर भी लिया और अपने दूतावास के अधिकारियों से उसे संपर्क पर फिर ट्वीट किया कि आपके बेटे से दूतावास अधिकारियों की बात हो चुकी है। वो वीजा आवेदन भर कर शिकागो से वीजा प्राप्त कर सकता है। 
सुषमा ने एक बार फिर दिखा दिया कि आखिर क्यों लोग उन्हें इतना मानते हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी सुषमा स्वराज कई बार ट्विटर पर मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करती रही हैं। 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! पैरासाइकिलिस्ट आदित्य से हवाई अड्डे पर उतरवाए कृत्रिम अंग