बड़ी खबर! सर्जिकल हमले का रूस ने किया समर्थन
पणजी। रूस ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति और आतंकवादियों के सीमापार स्थित ठिकानों पर कठोर कार्रवाई किए जाने पर अपने पुराने दोस्त भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की तथा सैन्य सहयोग के तीन बड़े समझौतों सहित 16 महत्वपूर्ण करारों पर दस्तखत किए जिनमें 39 हजार करोड़ रुपए की लागत से रूस निर्मित एस-400 ट्रायम्फ मिसाइल रोधी प्रणाली की खरीद का सौदा भी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच भारत-रूस शिखर बैठक में यह फैसले लिए गए और सहयोग के प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी सुदृढ़ करने पर सहमति व्यक्त की गई। इस अवसर पर दोनों देशों ने अगले साल अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70वीं वर्षगांठ के मौके पर अगले एक साल होने वाले कार्यक्रमों की भी घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूस ने भारत की सीमापार के आतंकवाद पर कार्रवाई का समर्थन किया है। रूस का स्पष्ट रूप से मानना है कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। बैठक में कहा गया है कि आतंकवाद से पूरा क्षेत्र प्रभावित है और इसके खिलाफ एकजुटता से कदम उठाए जाने चाहिए और आतंकवाद तथा इसके समर्थकों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। (वार्ता)