• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shirdi Sai Baba
Written By
Last Modified: शिरडी , शनिवार, 15 अक्टूबर 2016 (19:24 IST)

शिर्डी साईंबाबा में आया चार करोड़ रुपए का दान

शिर्डी साईंबाबा में आया चार करोड़ रुपए का दान - Shirdi Sai Baba
शिरडी। साईंबाबा के श्रद्धालुओं ने यहां संपन्न चार दिवसीय दशहरा त्योहार के दौरान श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) को चार करोड़ रुपए से अधिक का दान दिया है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुसार 10 से 13 अक्टूबर तक चले त्योहार के दौरान विभिन्न नकदी बक्सों और ट्रस्ट के आनलाइन काउंटर पर कुल 4.43 करोड़ रुपए एकत्रित हुए।
ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी बाजीराव शिंदे ने कहा कि इस दौरान श्री साईंबाबा की 98वीं पुण्यतिथि मनाई गई तथा देश और विदेश से कम से कम तीन लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा कि 1.93 करोड़ रुपए नकदी बक्सों से, 93.86 लाख रुपए एसएसएसटी के नकदी काउंटरों पर दान दिए गए जबकि 26.25 लाख रुपए ऑनलाइन प्राप्त हुए।
 
शिंदे ने बताया कि ट्रस्ट को विश्व के 17 देशों से 7.22 लाख रुपए प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवासी भारतीय से 748 ग्राम सोने का एक मुकुट मिला है। 23.49 करोड़ रुपए के सोने और चांदी के गहने एकत्रित होने के बाद ट्रस्ट के पास अब 67 करोड़ रुपए का 364 किलोग्राम सोना है। चार दिन के दौरान श्रद्धालुओं ने 67.38 लाख रुपए साईंबाबा के प्रसादालय के लिए दान दिए। इसके साथ ही 27 लाख रुपए के अन्य सामान भी एकत्रित हुए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जनता को झटका! पेट्रोल और डीजल महंगा