शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Suprime court
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 जनवरी 2016 (15:04 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल से पूछा, क्यों की राष्ट्रपति शासन की सिफारिश

Suprime court
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा से 15 मिनट के भीतर यह रिपोर्ट देने को कहा है कि राज्य में किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की गई।

न्यायालय ने इस मामले में कांग्रेस की याचिका पर अपराह्न दो बजे सुनवाई शुरू होने के बाद इस बात पर नाराजगी जताई कि राज्यपाल कार्यालय ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के संबंध में उसे क्यों जानकारी नहीं दी।

न्यायालय ने राज्यपाल के वकील से कहा कि वह 15 मिनट के भीतर यह रिपोर्ट मंगायें कि किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की गई और राज्यपाल ने केंद्र को कब सिफारिश भेजी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी जिसको कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कल राष्ट्रपति शासन लगाने की मंजूरी दे दी थी।

इस मामले पर सुबह सुनवाई शुरू होने पर न्यायालय ने कांग्रेस की याचिका में कई प्रकार की त्रुटियां होने पर नाराजगी जताई थी लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उस पर अपराह्न दो बजे सुनवाई करने का निर्णय लिया था। (वार्ता)