• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court seeks answer from central government on same sex marriage issue
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (22:31 IST)

समलैंगिक विवाह मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

Supreme Court
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत समलैंगिक विवाहों और एलजीबीटीआईक्यू समुदाय के सदस्यों के बीच गठबंधन को कानूनी मान्यता देने की याचिका पर शुक्रवार को केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया और 4 सप्ताह के भीतर जवाब मांगा।

शीर्ष न्यायालय ने भारत के महाधिवक्ता (एजी) आर. वेंकटरमणि को भी इस मामले में अदालत की सहायता करने के लिए भी कहा है। मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने हैदराबाद में रहने वाले दो समलैंगिक पुरुषों द्वारा दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया, जिसमें समलैंगिक विवाह को विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत मान्यता देने की मांग की गई थी।

पिछले लगभग 10 वर्षों से एक समलैंगिक जोड़े के रूप में साथ रह रहे याचिकाकर्ता सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग ने इस मुद्दे में उचित दिशा-निर्देशों की मांग करते हुए सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया है। याचिकाकर्ताओं की जोड़ी (सुप्रियो और अभय) ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने हमेशा अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने के लिए अंतरजातीय और अंतर धार्मिक जोड़ों के अधिकार की रक्षा की है।

उन्होंने शीर्ष न्यायालय के समक्ष यह भी तर्क दिया कि समान लिंग विवाह इस संवैधानिक यात्रा की निरंतरता है। नवतेज सिंह जौहर और पुट्टास्वामी मामलों में न्यायालय ने माना है कि एलजीबीटीक्यू व्यक्तियों को संविधान द्वारा गारंटीकृत समानता, गरिमा और गोपनीयता के अधिकार का अधिकार अन्य सभी नागरिकों के समान है। इसलिए अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करने का अधिकार एलजीबीटीक्यू नागरिकों को भी मिलना चाहिए।(वार्ता)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
गुजरात दंगों पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- 2002 में ऐसा सबक सिखाया कि...