शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court removes ban from 3 drugs including CERDON
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (21:14 IST)

सेरीडॉन सहित 3 दवाओं से सुप्रीम कोर्ट ने हटाया प्रतिबंध

सेरीडॉन सहित 3 दवाओं से सुप्रीम कोर्ट ने हटाया प्रतिबंध - Supreme Court removes ban from 3 drugs including CERDON
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सेरीडॉन, पिरिटॉन और डार्ट ड्रग्स पर केंद्र सरकार की ओर से लगे प्रतिबंध पर रोक लगा दी है। फिलहाल इन दवाओं की बिक्री की जा सकेगी। शीर्ष अदालत ने यह आदेश दवा निर्माताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया, साथ ही इसने केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके जवाब भी मांगा है।
 
 
दरअसल, ये तीनों दवाएं 328 दवाओं की उस सूची में शामिल हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने पिछले दिनों प्रतिबंधित कर दिया था। केंद्र सरकार ने एक झटके में इन 328 फिक्स डोज कॉम्बिनेशन यानी एफडीसी दवाओं पर रोक लगा दी थी। एफडीसी ऐसी दवाएं हैं, जो 2 या 2 से अधिक सॉल्ट को मिलाकर बनाई जाती हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
किसी पर वर्चस्व नहीं चाहता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ : भागवत