बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Siddarth Kaul
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (15:42 IST)

सिद्धार्थ कौल ने कर दी यह गलती, लगी जमकर फटकार

सिद्धार्थ कौल ने कर दी यह गलती, लगी जमकर फटकार - Siddarth Kaul
मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को यहां खेले गए आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस कम स्कोर वाले मैच में सनराइजर्स ने मुंबई को 31 रनों से हराया था। 
 
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार कौल ने खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आईपीएल आचार संहिता के 2.1.4 के अंतर्गत लेवल 1 का उल्लंघन करने का अपराध स्वीकार कर लिया है। आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और स्वीकार्य होता है।
 
कौल ने इस मैच में 23 रन देकर 3 विकेट लिए और 119 रनों के लक्ष्य का पीछा कर  रही मुंबई की टीम को 87 रनों पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें पारी के 16वें  ओवर में मयंक मार्कंडेय को पगबाधा आउट करने के बाद बल्लेबाज के सामने जोश में जश्न मनाने का दोषी पाया गया था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
आईपीएल मैच पर सट्टा, 9 गिरफ्तार