मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Updated :हैदराबाद , बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (14:52 IST)

आईपीएल 11 : सनराइजर्स की भिड़ंत बेहतरीन फॉर्म में चल रहे किंग्स इलेवन से

आईपीएल 11 : सनराइजर्स की भिड़ंत बेहतरीन फॉर्म में चल रहे किंग्स इलेवन से - Sunrisers Hyderabad
हैदराबाद। मुंबई इंडियंस के खिलाफ कम स्कोर का बचाव करने के बाद आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में फॉर्म में चल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच की शिकस्त का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
 
 
लगातार 2 हार के बाद सनराइजर्स ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 118 रनों के स्कोर का बचाव किया। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी के बावजूद मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण ने दबदबा बनाया। तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और लेग स्पिनर राशिद खान ने वानखेड़े स्टेडियम की धीमी पिच पर 3 बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को 87 रनों पर समेटकर टीम को 31 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
 
सनराइजर्स की टीम संतुलित है जिसमें कप्तान केन विलियम्सन 259 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं। कौल टूर्नामेंट में अब तक 9 विकेट हासिल कर चुके हैं। मोहाली में दोनों टीमों के बीच पहले चरण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने 15 रन से जीत दर्ज की थी।
 
मोहाली में हुए उस मैच में क्रिस गेल ने सिर्फ 63 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वेस्टइंडीज का यह बल्लेबाज मौजूदा सत्र में बेहतरीन फॉर्म में है और 1 शतक तथा 2 अर्द्धशतक जड़ चुका है। गेल हालांकि चोट के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे और पंजाब की टीम को उम्मीद है कि गुरुवार को वे अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे।
 
गेल के सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल 2 अर्द्धशतकों सहित 236 रन बनाकर अच्छी फॉर्म में हैं। पंजाब की नजरें एक बार फिर इस जोड़ी से तूफानी शुरुआत मिलने पर टिकी हैं जबकि हैदराबाद की टीम इन दोनों को सस्ते में पैवेलियन भेजना चाहेगी। भुवनेश्वर की गैरमौजूदगी में कौल और बासिल थंपी आक्रमण की शुरुआत करेंगे जबकि बीच के ओवरों में राशिद, साकिब अल हसन और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा।
 
सनराइजर्स को उम्मीद होगी कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में कोहनी में चोट लगने के बाद पिछले मैच में वापसी करते हुए सस्ते में आउट हुए शिखर धवन लय हासिल करने में सफल रहेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ कौल ने कर दी यह गलती, लगी जमकर फटकार