• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL : BCCI empowers Match Referees to speak to umpires
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (11:42 IST)

आईपीएल में खराब अंपायरिंग, मैच रैफरियों को मिले यह निर्देश...

आईपीएल में खराब अंपायरिंग, मैच रैफरियों को मिले यह निर्देश... - IPL : BCCI empowers Match Referees to speak to umpires
नई दिल्ली। मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में कुछ बेहद खराब अंपायरिंग पर कड़ा रुख अपनाते हुए आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मैच रैफरियों से कहा है कि वे अंपायरों से बात करके उन्हें मैचों के दौरान अधिक सतर्क रहने को कहें।
 
शुक्ला के एक करीबी सूत्र ने किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबले के कहा, 'कभी कभी ऐसी चीजें हो जाती हैं लेकिन फिर भी आईपीएल अध्यक्ष ने मैच रैफरियों को अंपायरों से बात करने को कहा है।'
 
राजस्थान रायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दो हफ्ते पहले हुए मैच में एक ओवर में सात गेंद फेंकी गई। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच रविवार को हुए मैच के दौरान एक स्पष्ट नोबाल फेंकी गई लेकिन इस पर अंपायर का ध्यान नहीं गया।
 
गलतियों में कमी लाने के लिए अंपायरों को जरूरत पड़ने पर तकनीक की सलाह लेने को कहा गया है। आईपीएल से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने हालांकि कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर को याद हैं वे 'खुशनुमा खरोंचें', जानिए क्या है राज...