सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ronaldo
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (14:56 IST)

रोनाल्डो के दो गोल से रियाल मैड्रिड जीता

रोनाल्डो के दो गोल से रियाल मैड्रिड जीता - Ronaldo
डार्टमंड। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 150वें यूरोपीय मैच में किए गए दो गोल से रियाल मैड्रिड क्लब बोरशिया डार्टमंड पर 3-1 से जीत दर्ज कर चैम्पियंस लीग ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया।
 
रोनाल्डो ने दूसरे हाफ में दो गोल किए जबकि गेरेथ बेल के वाली से किए गए शानदार गोल से रियाल ने बढ़त बना ली थी।
 
इस नतीजे से रियाल मैड्रिड ग्रुप एच में टोटेनहम होत्सपुर से आगे शीर्ष पर पहुंच गया है। डार्टमंड तीसरे स्थान पर है और स्पर्स पर छह अंक की बढ़त बनाये है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'परफेक्ट-10' के लिए उतरेगी टीम इंडिया