सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin County Cricket
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (23:42 IST)

काउंटी में अश्विन का जलवा

काउंटी में अश्विन का जलवा - Ravichandran Ashwin County Cricket
वार्सेस्टरशायर। रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी क्रिकेट के दूसरे डिविजन के मैच में वूस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए आज यहां अपना पहला अर्धशतक डरहम के खिलाफ लगाया।
 
अश्विन 130 गेंद में 82 रन बनाकर टीम की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे। अश्विन की पारी के दम पर वूस्टरशायर की टीम 90.2 ओवर 335 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से जो क्लार्क (65) और ईड बर्नार्ड (75) ने भी अर्द्धशतक लगाया।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा आधिकारिक तौर पर ‘विश्राम’ दिए गए अश्विन का काउंटी में यह चौथा मैच है। उन्होंने इससे पहले तीन मैचों में 13 विकेट झटके है जिसमें ग्लूस्टरशायर के खिलाफ पांच विकेट भी शामिल है।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे दबाव में