मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court rejects petition in Voter ID form case
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 10 फ़रवरी 2024 (07:00 IST)

Voter ID Form मामले में Supreme Court ने खारिज की याचिका

Supreme court
Supreme Court rejects petition in Voter ID form case : उच्चतम न्यायालय ने नए मतदाताओं के पंजीकरण और पुराने लोगों के विवरण को अद्यतन करने के लिए ‘आधार’ संख्या की मांग करने वाले फॉर्म में एक विशेष बदलाव नहीं करने को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की याचिका पर विचार करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।
 
पिछले साल सितंबर में आयोग ने शीर्ष अदालत से कहा था कि वह मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ने और पुराने लोगों के रिकॉर्ड को अद्यतन करने के लिए ‘आधार’ संख्या प्रदान करने को ध्यान में रखते हुए अपने फॉर्म में बदलाव करेगा। उसने न्यायालय से कहा था कि इसके साथ ही वह इसे ध्यान में रखेगा कि मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी) के लिए आधार संख्या मुहैया करना वैकल्पिक है।
 
निर्वाचन आयोग एक ही मतदाता की कई बार हुई प्रविष्टियों को खत्म करने के लिए आधार को मतदाता सूची से जोड़ने पर एक नया नियम लेकर आया था। सितंबर से आवश्यक कदम नहीं उठाने को लेकर, शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा तथा न्यायमूर्ति सतीशचंद्र शर्मा की पीठ से आयोग के तीन अधिकारियों के खिलाफ अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने का आग्रह किया गया।
प्रधान न्यायाधीश ने कहा, अदालत ने (निर्वाचन आयोग के लिए) समय सीमा तय नहीं की थी, इसके अलावा, उन्हें (आयोग के अधिकारियों को) चुनाव से पहले बहुत काम करना होगा। पीठ ने कहा कि अवमानना हमेशा अदालत और कथित अवमाननाकर्ताओं के बीच होती है। हम इस पर विचार नहीं करने जा रहे हैं। यह खारिज की जाती है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जी निरंजन ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ यह अवमानना याचिका दायर की थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
बरेली तक पहुंची हल्दवानी की आग, मौलाना तौकीर रजा ने दी जेल भरो की धमकी, हाई अलर्ट