मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme court allows girls to give NDA exam
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अगस्त 2021 (12:15 IST)

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, NDA की परीक्षा में शामिल हो सकती हैं लड़कियां

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, NDA की परीक्षा में शामिल हो सकती हैं लड़कियां - Supreme court allows girls to give NDA exam
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि 5 सितंबर को होने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा में लड़कियां भी शामिल हो सकती है।
 
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि NDA में लड़कियों के दाखिले पर फैसला बाद में होगा।
 
इससे पहले 15 अगस्त को पीएम मोदी ने भी लाल किले से दिए अपने भाषण में सभी सैनिक स्कूलों के दरवाजे लड़कियों के लिए खोल दिए थे। 
 
उल्लेखनीय है कि अब तक देश में लड़कियों को एनडीए की परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं थी। उन्हें सैनिक स्कूलों में भी एडमिशन नहीं मिलता था।
 
ये भी पढ़ें
इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान