• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bank
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अगस्त 2021 (08:33 IST)

जल्द निपटा लें जरूरी काम, वरना कल से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

जल्द निपटा लें जरूरी काम, वरना कल से 5 दिन बंद रहेंगे बैंक | bank
नई दिल्ली। अगर आपको बैंक से संबद्ध कोई कार्य हो तो वे जल्द ही निपटा लें, क्योंकि कल गुरुवार से बैंक 5 दिन तक बंद रहेंगे। ये नियम सरकारी और निजी दोनों ही बैंकों पर लागू होंगे।

 
बैंकों में इस सप्ताह गुरुवार यानी 19 से 23 अगस्त तक लगातार 5 दिन की छुट्टी रहेगी। हालांकि बैंकों की ये छुट्टियां एक ही समय में सभी राज्यों के लिए लागू नहीं होंगी। हर राज्य में स्थानीय जरूरत के मुताबिक छुट्टियां घोषित की गई हैं।
जानिए किन-किन राज्यों में कब-कब अवकाश रहेगा?
 
1. 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
2. 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
3. 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
4. 22 अगस्त- रविवार
5. 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।