कूड़े के ढेर में मिली नवजात, शरीर पर लगे थे कीड़े, ई-रिक्शा चालक ने बचाई जान
Bengal news in hindi : हावड़ा में एक ई-रिक्शा चालक ने कूड़े के ढेर से एक नवजात बच्ची को बचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि नवजात को वहां किसने छोड़ा था।
अधिकारियों ने बताया कि चालक चंदन मलिक जब बाली के पंचनंतला से गुजर रहा था तभी उसे निवेदिता सेतु के नीचे स्थित कूड़े के ढेर के पास कुछ असामान्य लगा। पास जाकर देखने पर उसने कूड़े के बीच एक नवजात बच्ची को पड़ा पाया।
बिना समय गंवाए मलिक ने कुछ अन्य राहगीरों की मदद से बच्ची को पास के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि बच्ची कम से कम 3-4 घंटे से वहां पड़ी थी। उसके शरीर पर कीड़े जमा होने लगे थे। हमने उसे अस्पताल ले जाने का फैसला किया। जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए।
edited by : Nrapendra Gupta