गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. successful night trial of prithvi 2 missile
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (00:27 IST)

परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण, ये हैं खूबियां

prithvi 2 missile missile technology
बालेश्वर। भारत ने मिसाइल टेक्नोलॉजी में एक बार फिर सफलता हासिल की है। रक्षा सूत्रों के अनुसार सामरिक बल कमान ने स्वदेश विकसित एवं परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का शनिवार को ओडिशा में रात्रिकालीन सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण सेना के नियमित प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा है।
 
सूत्रों ने बताया कि इस मिसाइल की खूबी है यह सतह से सतह तक मार कर सकती है। इसकी मारक क्षमता 350 किलोमीटर है। यह मिसाइल 500 से एक हजार किलोग्राम तक की युद्ध सामग्री ले जाने में सक्षम है।
 
बालेश्वर के निकट चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज के परीक्षण परिसर-3 में एक मोबाइल लांचर से इसका परीक्षण किया गया। इससे पहले पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण इस वर्ष 21 फरवरी को चांदीपुर में आईटीआर से रात के समय में किया गया था।
ये भी पढ़ें
विधानसभा चुनाव : तीन राज्यों में हो सकता है भाजपा और कांग्रेस में कांटे का मुकाबला