बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Subramanian Swamy says, We are Not Following Right Economic Policies
Written By
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2019 (07:34 IST)

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, हम सही आर्थिक नीतियां नहीं अपना रहे हैं

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान, हम सही आर्थिक नीतियां नहीं अपना रहे हैं - Subramanian Swamy says, We are Not Following Right Economic Policies
मुंबई। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने कुछ बहुत अच्छे कार्यक्रम जैसे कि ‘मेक इन इंडिया’ शुरू किए हैं लेकिन देश वृहद आर्थिक नीतियों के मोर्चे पर पिछड़ रहा है। देश सही आर्थिक नीतियां नहीं अपना रहा है।
 
स्वामी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश पर सोवियत संघ का आर्थिक मॉडल ‘थोपा’ और इसी वजह से हमारी अर्थव्यवस्था पीछे है। उन्होंने कहा, 'क्या आज हम सही आर्थिक नीतियां अपना रहे हैं, मैं माफी चाहूंगा, लेकिन नहीं हम ऐसा नहीं कर रहे हैं।'
 
स्वामी ने कहा कि मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’, उज्ज्वला और खुले में शौच को रोकने जैसे कार्यक्रम और योजनाओं पर बहुत काम किया है। ‘लेकिन ये सभी सूक्ष्म आर्थिक उपाय हैं जबकि देश को वृहद-आर्थिक नीतियों की जरूरत है और इस पर हमने अब तक कोई काम नहीं किया है। हमें अब यह करना होगा क्योंकि अब हम कुछ समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
 
स्वामी ने मुद्रास्फीति नियंत्रण के लिए ब्याज दरें बढ़ाए जाने संबंधी फैसले पर रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ी और लघु एवं मध्यम उद्योग को नुकसान हुआ।
 
उन्होंने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंक ऋण पर ब्याज दरें नौ प्रतिशत से अधिक ना हों और लोगों को सावधि एवं बचत जमाओं पर नौ प्रतिशत ब्याज मिले। यदि सरकार ऐसा करती है तो निवेश तेज होगा और इससे आर्थिक वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें
दिल्ली मेट्रो में नहीं ले जा सकेंगे सिंगल यूज प्लास्टिक बैग, लगेगा प्रतिबंध