• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Metro Single use Plastic bags
Written By
Last Modified: रविवार, 29 सितम्बर 2019 (08:14 IST)

दिल्ली मेट्रो में नहीं ले जा सकेंगे सिंगल यूज प्लास्टिक बैग, लगेगा प्रतिबंध

दिल्ली मेट्रो में नहीं ले जा सकेंगे सिंगल यूज प्लास्टिक बैग, लगेगा प्रतिबंध - Delhi Metro Single use Plastic bags
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो अपने परिसर में एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए जाने की उम्मीद है। प्रतिबंध लागू होने के बाद लोग दिल्ली मेट्रो में सिंगल यूज प्लास्टिक बैग नहीं ले जा सकेंगे।
 
डीएमआरसी के कॉर्पोरेट संचार के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि डीएमआरसी अगले कुछ दिनों में अपने सभी हितधारकों को इसके अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगा।
 
उल्लेखनीय है कि नगर निकायों और विभिन्न संस्थानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप एकल-उपयोग प्लास्टिक को बंद करने के लिए अभियान शुरू किया है। उन्होंने इस मुद्दे को जी-7 देशों की मीटिंग के साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें अधिवेशन में भी उठाया था
 
केंद्र सरकार ने सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) और दोनों मंत्रालयों के संलग्न कार्यालयों में भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें
Weather Updates: 4 राज्यों में बारिश ने ली 48 लोगों की जान, बिहार में जनजीवन प्रभावित